जेपी नड्डा ने केन्या के राष्ट्रपति से मुलाकात की Raj Express
दिल्ली

जेपी नड्डा ने केन्या के राष्ट्रपति से मुलाकात कर पार्टी की विचारधारा और विभिन्न पहलों के बारे में समझाया...

दिल्ली में केन्या गणराज्य के राष्ट्रपति विलियम समोई रुतो से मुलाकात की। मैंने उन्हें हमारी पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक संरचना और विभिन्न पहलों के बारे में समझाया, यह जानकारी जेपी नड्डा ने दी है।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली में केन्या के राष्ट्रपति डॉ. विलियम समोई रुतो से जेपी नड्डा की मुलाकात

  • जेपी नड्डा यूडीए के एक प्रतिनिधिमंडल को भारत में आमंत्रित किया है

  • भाजपा भारत और केन्या की यूडीए पार्टी दर पार्टी बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए हैं: जेपी नड्डा

दिल्ली, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज बुधवार को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में केन्या के राष्ट्रपति डॉ. विलियम समोई रुतो से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने यूडीए के एक प्रतिनिधिमंडल को भारत में आमंत्रित किया है।

पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक संरचना और विभिन्न पहलों के बारे में समझाया :

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केन्या के राष्ट्रपति डॉ. विलियम समोई रुतो से मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर जानकारी साझा की और बताया कि, इस दौरान क्‍या बातचीत हुई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्‍स पर मुलाकात की तस्‍वीरें साझा करते हुए लिखा- हमारी 'बीजेपी को जानें' पहल के हिस्से के रूप में नई दिल्ली में केन्या गणराज्य के राष्ट्रपति एच ई विलियम रुतो से मुलाकात की। मैंने उन्हें हमारी पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक संरचना और विभिन्न पहलों के बारे में समझाया।

हम दोनों भाजपा भारत और केन्या की सत्तारूढ़ पार्टी यूडीए के बीच पार्टी दर पार्टी बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए हैं। मैंने यूडीए के एक प्रतिनिधिमंडल को भी भारत में आमंत्रित किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बता दें कि केन्या के राष्ट्रपति डॉ. विलियम समोई रुतो भारत दौरे पर है। इससे पहले कल 5 दिसंबर को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में केन्या गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. विलियम समोई रुटो का स्वागत एवं उनके सम्मान में एक भोज का भी आयोजन किया था। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT