जेपी नड्डा ने खरीदे स्थानीय उत्पाद  Raj Express
दिल्ली

जेपी नड्डा ने खरीदे स्थानीय उत्पाद और कहा- आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ें

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देने स्थानीय उत्पाद खरीदे और लोगों से किया यह आह्वान...

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देने स्थानीय उत्पाद खरीदे

  • जेपी नड्डा ने कहा, हमें वोकल फॉर लोकल को समाज में आगे बढ़ाना चाहिए

  • अभियान से जुड़कर 'आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ें: जेपी नड्डा

दिल्‍ली, भारत। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने आज गुरूवार को 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पाद खरीदे। साथ ही देश के लोगों से भी स्थानीय उत्पाद खरीदने का आह्वान किया है।

हमें वोकल फॉर लोकल को समाज में आगे बढ़ाना चाहिए :

स्थानीय उत्पाद खरीदे जाने के बाद भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हमें वोकल फॉर लोकल को समाज में आगे बढ़ाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने सभी से निवेदन भी किया था कि दीपावली से लेकर छठ तक हम जो सामान ले वो लोकल सामान ले। इसलिए मैंने अपने साथी जो बेकार लकड़ी से सामान बनाते हैं उन्हें यहां बुलाया और इनसे बातचीत की और सामान भी लिया।"

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ें :

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल का आह्वान परंपरागत कलाकारों व शिल्पकारों की आजीविका को बल प्रदान करने के साथ हमारी अमूल्य संस्कृति को सहेजने की दिशा में अभिनव पहल है। आज इस क्रम में अनुपयोगी लकड़ी से आकर्षक कलाकृतियां बनाने वाले हमारे हिमाचल प्रदेश के कलाकार भाइयों से खरीददारी कर चर्चा की। आइए, हम सभी देशवासी इस अभियान से जुड़कर 'आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT