हाइलाइट्स
छह साल से विधानसभा चुनाव नहीं हुए।
लोकसभा चुनाव के बाद जम्मू कश्मीर में होंगे चुनाव।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप 30 सितंबर तक चुनाव करा लिए जाएंगे।
Jammu and Kashmir Assembly Elections : दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हम जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराएंगे। हमें कानूनी तौर पर दिसंबर के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का अधिकार मिला है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे कहा, हमने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और कई राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की। प्रशासनिक बैठकें करने के बाद सभी अधिकारियों ने कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में भारी सुरक्षा की मांग होगी। उन्होंने बताया कि, चूंकि लोकसभा चुनाव होने पर पूरे देश में सुरक्षा की मांग होगी, इसलिए जम्मू-कश्मीर (विधानसभा चुनाव के लिए) में सुरक्षा प्रदान करना मुश्किल होगा। उसी समय... हम लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की गंभीरता से कोशिश कर रहे हैं...।
गौरतलब है कि, पिछले साल 11 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले पर मुहर लगाने के बाद वहां विधानसभा चुनाव के संकेत मिलने लगे थे। जम्मू-कश्मीर में मौजूदा वक्त में राष्ट्रपति शासन लागू है। यहां छह साल से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं, लेकिन 11 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि यहां सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराए जाएं। जम्मू-कश्मीर में पांच और लद्दाख में एक लोकसभा सीट है। पूरे जम्मू-कश्मीर में लगभग 87 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 3.4. लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए 11,629 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।