हाइलाइट्स :
जामिया हिंसा से जुड़े वायरल वीडियो से मचा बवाल
ट्वीटर पर ट्रेंड करता नजर आया #JamiaCCTV
15 दिसंबर के कथित वायरल वीडियो में अलग-अलग दावे
राज एक्सप्रेस। दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में बीते वर्ष के आखिरी माह दिसंबर की 15 तारीख को रात के वक्त हुई हिंसा मामले का राज और गहरा चुका है एवं दोबारा से विवाद जैसी स्थिती फिर शुरू हो चली है, क्योंकि इसके कुछ वीडियो सामने आये हैं, जिससे गुत्थी और उलझती नजर आ रही है। जामिया हिंसा से जुड़े यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहे हैं। इसी के चलते ट्वीटर पर #JamiaCCTV हैशटैग ट्रेंड करता नजर आ रहा है।
क्या है वीडियो में?
जामिया हिंसा से जुड़े वायरल कथित वीडियो में पुलिस छात्रों पर लाठी बरसाती नजर आ रही है। तो वहीं वीडियो के अंत में एक पुलिसकर्मी कथित तौर पर CCTV तोड़ने की कोशिश भी करता हुआ नजर आया है।
#JamiaCCTV पर यूजर्स ने किए वीडियो शेयर :
ट्विटर यूजर्स द्वारा #JamiaCCTV हैशटैग पर भी कुछ-कुछ वीडियो शेयर करते हुए सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सामने आए इन कथित वायरल वीडियो में सभी के अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं।
इस हैशटैग #JamiaCCTV पर एक PMझालावाडीTPN नाम से बने अकाउंट से शेेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा- ''आगे भी पुलिस..पीछे भी पुलिस.. बीच में फंस गए जामिया के जिहादी, उसके बाद जो ठुकाई हुई है, बाबा र बाबा आंनद आ गया''
क्या है मामला?
बता दें कि, यह मामला 15 दिसंबर की उस रात का है, जब नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) को लेकर जामिया के छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई थी। इस पर पुलिस ने साफ तौर पर यह बात कही थी कि, पुलिस ने लाइब्रेरी में कोई लाठी चार्ज नहीं किया था। इसी बीच सामने आए वायरल वीडियो से फिर मामला चर्चा में आ गया।
वैसे इस वायरल वीडियो पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया में यह कहा था कि, "देखिए कैसे दिल्ली पुलिस छात्रों को अंधाधुंध पीट रही है, एक लड़का किताब दिखा रहा है, लेकिन पुलिस वाला लाठियां चलाए जा रहा है। गृहमंत्री और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने झूठ बोला कि उन्होंने लाइब्रेरी में घुस कर किसी को नहीं पीटा।''
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।