इजरायल दूतावास ने जारी किए हमास में अपहरण किए गए लोगों के पोस्टर Raj Express
दिल्ली

दिल्‍ली: इजरायल दूतावास ने जारी किए हमास में अपहरण किए गए लोगों के पोस्टर

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • इजरायली दूतावास ने बंधक बनाए गये लोगों के पोस्टर जारी किए

  • हमारे 200 से अधिक निर्दोष नागरिकों का अपहरण कर लिया: इजरायली दूतावास

दिल्‍ली, भारत। इजरायल हमास के युद्ध के बीच राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इजरायल पर आतंकी हमले के दौरान बंधक बनाए गये लोगों के पोस्टर जारी किए गए है।

कैसे हुआ था अपहरण ?

इजरायली दूतावास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''7 अक्टूबर को 2000 से अधिक आतंकी गाजा पट्टी से सीमा पार कर इजरायल में घुस गए। उन्होंने हमारे 200 से अधिक निर्दोष नागरिकों का अपहरण कर लिया और वह अभी भी उनके कब्जे में है। हमास ने आतंकी हमले के दौरान हमारे देश के 9 महीने से लेकर 80 वर्ष तक के तकरीबान 3000 से अधिक नागरिकों की या तो हत्या की, महिलाओं का रेप किया, पुरुषों को गोली मारी, बच्चों को पीटा और फिर उनका अपहरण करके लेकर चले गये।''

इतना ही नहीं इजरायल दूतावास ने हमास के आतंकी हमले के दौरान उनके लड़ाकों के वो वीडियो भी जारी किए, जिसमें वह गाजा में बैठे अपने परिजनों से कहते नजर आ रहे हैं कि, हमने इतने यहुदियों को मार गिराया। उसमें एक लड़ाका कहता दिख रहा है कि, मां आप व्हाट्सअप पर देखो आपके बेटे ने कितने यहुदियों को मार दिया है। आपको हम पर गर्व करना चाहिए।

आतंकवादियों ने एक कुत्ते को कई बार गोली मारी :

हमास की क्रूरता को दर्शाने वाले कुछ स्पष्ट वीडियो में दिखाया गया है कि आतंकवादियों ने एक कुत्ते को कई बार गोली मारी, जो उसके रास्ते में आ जाता है। हमास आतंकी गोलीबारी करता है, घरों को निशाना बनाता है और यहां तक ​​कि एक एम्बुलेंस के टायर पर भी गोलीबारी करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT