इजराइल दूतावास के पास धमाके के बाद Paramilitary Forces तैनात Raj Express
दिल्ली

Israel Embassy Explosion : इजराइल दूतावास के पास धमाके के बाद बढ़ाई सुरक्षा, Paramilitary Forces को किया तैनात

Blast Near Israel Embassy : दूतावास के पास हुए धमाके के बाद NIA सहित अन्य राष्ट्रीय जाँच एजेंसियों ने इजराइल दूतावास पहुंचकर, आस - पास के इलाकों में छानबीन की है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • इजराइल दूतावास के पास धामके के बाद Paramilitary Forces तैनात।

  • NIA सहित अन्य राष्ट्रीय जाँच एजेंसियों ने छानबीन की।

  • सीसीटीवी कैमरों फुटेज खंगाल रही पुलिस।

Blast Near Israel Embassy : दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इजरायल एम्बेसी के पास धमाके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इजराइल दूतावास के बाहर Paramilitary Forces के सैनिकों को तैनात किया गया है। इसके साथ दूतावास के पास हुए धमाके के बाद NIA सहित अन्य राष्ट्रीय जाँच एजेंसियों ने इजराइल दूतावास पहुंचकर, आस - पास के इलाकों में छानबीन की है।

सीसीटीवी कैमरों फुटेज खंगाल रही पुलिस

दिल्ली पुलिस इजरायल दूतावास के पास धमाके के मामले में संदिग्धों को पकड़ने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों फुटेज खंगाल रही है। पुलिस संदिग्धों की रूट मैपिंग के लिए जांच कर रही है, जिन्हें विस्फोट से कुछ समय पहले घटनास्थल के करीब सड़क पर चलते देखा गया था। साथ ही, पुलिस ने फोन की पहचान करने के लिए उक्त स्थान के डंप डाटा का विश्लेषण भी शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, भारत में तैनात इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन को आतंकियों ने नवंबर में जान से मारने की धमकी दी थी। इसके साथ ही दिल्ली स्थित दूतावास पर हमला करने की बात भी कही थी। आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बाद दूतावास की ओर से केंद्रीय गृहमंत्रालय को पत्र लिखा गया था। गृहमंत्रालय के आदेश के बाद नई दिल्ली जिला पुलिस ने राजदूत व दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी थी। दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस्राइल दूतावास ने गृहमंत्रालय को 16 नवंबर को पत्र लिखा था। इसमें राजदूत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धामके के समय इस्लाके में लगभग 5 हजार फ़ोन एक्टिव थे। पुलिस को धामके की सूचना मिली थी, जाँच करने पहुंचे अधिकारीयों को घटनास्थल पर कुछ संदिध सामान नही मिला। इससे पहले पुलिस को धमाके की कॉल के संबंध में मंगलवार शाम को दूतावास के पास राजदूत को संबोधित एक पत्र मिला था। इसमें धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। जिस समूह का नाम पत्र पर लिखा है उसका नाम सर अल्लाह रेजिस्टेंस है। पूरी खबर पढ़नें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT