India Rejected Washington Post Report Raj Express
दिल्ली

भारत ने खारिज की Washington Post Report, आतंकी Pannu की हत्या के लिए RAW पर लगे थे आरोप

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • RAW के पूर्व अधिकारी पर साजिश में शामिल होने के आरोप।

  • भारत सरकार ने गठित की थी जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति।

India Rejected Washington Post Report : दिल्ली। भारत ने मंगलवार को वाशिंगटन पोस्ट (Washington Post) की एक रिपोर्ट को सिरे से ख़ारिज कर दिया है। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि, खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसी (RAW) के एक अधिकारी का हाथ है। रिपोर्ट में अधिकारी के नाम का भी खुलासा किया गया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट पर कहा, यह रिपोर्ट एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगा रही है।

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व अधिकारी विक्रम यादव ने संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने वाले और भारत द्वारा नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को निशाना बनाने के लिए एक हिट टीम को काम पर रखा था।

भारत का जवाब :

द वाशिंगटन पोस्ट की एक खबर पर मीडिया के सवालों के जवाब में, आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "संबंधित रिपोर्ट एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाती है। संगठित अपराधियों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के नेटवर्क पर अमेरिकी सरकार द्वारा साझा की गई सुरक्षा चिंताओं को देखने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की जांच चल रही है।इस पर अटकलें और गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियाँ मददगार नहीं हैं।"

मैनहट्टन कोर्ट में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को एक साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया था, जिसने कथित तौर पर एक अज्ञात भारतीय अधिकारी के साथ मिलकर साजिश रची थी। इस अधिकारी को "सीसी -1" कहा गया था। वाशिंगटन पोस्ट ने "CC-1" की पहचान विक्रम यादव के रूप में की है।

भारत ने पहले भी खारिज किए थे आरोप :

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप पहले भी भारत पर लगते आये हैं लेकिन हर बार भारत ने पन्नू की हत्या की साजिश में अपनी भूमिका को ख़ारिज किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT