INDIA Alliance Meeting RAJ Express
दिल्ली

INDIA Alliance की बैठक- ममता बनर्जी ने संयोजक के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का रखा प्रस्ताव

INDIA Alliance Meeting : इस प्रस्ताव को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने भी समर्थन दिया है।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • बैठक में EVM सुरक्षा मुद्दे पर प्रस्ताव हुआ पारित।

  • 28 राजनीतिक पार्टियों के नेता हुए थे शामिल।

  • राज्यों की स्थिति के अनुसार होगा सीट का बंटवारा।

दिल्ली, भारत। अशोका होटल में मंगलवार को INDIA गठबंधन की बैठक हुई, इस दौरान पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने गठबंधन के संयोजक के लिए मलिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने भी समर्थन दिया है। इस बैठक में 28 राजनीतिक पार्टियों के नेता शामिल हुए थे। इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की गई जिसमें ममता बनर्जी, अरविन्द केजरीवाल ने सुझाव दिए की 31 दिसम्बर तक सभी दलों के बीच सीट बंटवारा हो जाना चाहिए।

तमिलनाडु के सीएम MK स्टालिन ने सुझाव रखा कि, राज्यों की स्थिति के अनुसार सीट का बँटवारा होना चाहिए और जिस राज्य में जो राजनीतिक दल प्रभाव में है वही गठबंधन का वहां नेतृत्व करे। जैसे कि, उत्तरप्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल में टीएमसी की ममता बनर्जी, बिहार में लालू यादव।

कांग्रेस ने नहीं किया कोई फैसला :

गठबंधन बैठक में बंगाल सीएम ममता बनर्जी और अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन का संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव को गठबंधन की तरफ से खड़गे को पीएम फेस बनाने के रूप में भी देखा जा रहा है। हालांकि, पीएम फेस के मामले में खड़गे या कांग्रेस अन्य नेताओं की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। यह भी कहा जा रहा है कि, गठबंधन में शामिल अन्य राजनीतिक दलों ने भी पीएम फेस पर अपनी राय स्पष्ट नहीं की है। इस मामले में अब तक ममता बनर्जी और अरविन्द केजरीवाल के अलावा किसी अन्य नेता का बयान सामने नहीं आया है।

EVM मुद्दे पर भी हुई चर्चा :

अशोका होटल में हुई इस बैठक में EVM सुरक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इंडिया एलायंस की बैठक के बाद सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने कहा, हां, इस (ईवीएम मुद्दे) पर चर्चा हुई। एक प्रस्ताव पारित किया गया...हम इस मामले को चुनाव आयोग के समक्ष उठाएंगे। बता दें कि, हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तीन राज्यों में हार गई थी जिसके बाद ईवीएम सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT