INDIA Alliance Meeting Raj Express
दिल्ली

INDIA Alliance Meeting : गठबंधन के नेताओं ने वर्चुअली की बैठक, लोकसभा चुनाव में सीट-बंटवारे पर हुई चर्चा

INDIA Alliance Meeting : इस बैठक में NCP लीडर शरद पवार, तमिलनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, सीताराम यचूरी समेत कई नेता शामिल हुए।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • भारत जोड़ो न्याय यात्रा में क्षेत्रीय दलों की भागीदारी पर चर्चा।

  • पहले भी हुई थी लोकसभा चुनाव सीट शेयरिंग मुद्दे पर बैठक।

  • वर्चुअल मीटिंग में गठबंधन के नेता के नाम पर भी हुई वार्ता।

नई दिल्ली। इंडियन नेशनल डेवलपमेंट अलायंस (INDIA) की बैठक में अलग - अलग पार्टियों के नेता शनिवार को वर्चुअली जुड़े। इस बैठक में सीट शेयरिंग से लेकर आगामी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर चर्चा की गई। इस बैठक में NCP लीडर शरद पवार, तमिलनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, सीताराम यचूरी समेत कई नेता शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया।

इस बैठक में मुख्य चर्चा का विषय आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा था। हालांकि, सीट शेयरिंग पर क्या कुछ सहमति बन पाई इसे लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके पहले भी कांग्रेस के साथ अन्य दलों के नेताओं की बैठक हुई है। पूर्व की बैठकों में गठबंधन के नेता के नाम पर भी चर्चा हुई थी। गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पहले यह बात सामने आई थी की जिस राज्य में जो दल मजबूत होगा वही नेतृत्व करेगा।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में क्षेत्रीय दलों की भागीदारी :

कांग्रेस द्वारा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में गठबंधन के नेता भी शामिल होंगे। बैठक में नेताओं की यात्रा में भागीदारी पर चर्चा हुई। इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे। मणिपुर से शुरू होकर महाराष्ट्र में ख़त्म होने वाली इस यात्रा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरी झंडी दिखाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT