CM Arvind Kejriwal RE
दिल्ली

अगर बीजेपी चुनाव जीती तो योगी आदित्यनाथ को भी निपटा देगी- CM Arvind Kejriwal का बड़ा दावा

Author : Akash Dewani

हाइलाइट्स :

  • जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद CM Arvind Kejriwal की पहली प्रेस कांफ्रेंस

  • यूपी सरकार के भाजपा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भविष्य पर की टिपण्णी

  • कहा - अगर बीजेपी चुनाव जीती तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी निपटा देगी

Arvind Kejriwal's Press Conference : सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज आप मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी चुनाव जीत गयी तो ये उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को भी निपटा देंगे। आपको बता दें कि, कल दिल्ली उत्पाद नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गयी जमानत पर बाहर आने के बाद आज मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुख्यालय प्रेस कांफ्रेंस की थी। प्रेस कांफ्रेंस से पहले उन्होंने कनॉट पैलेस हनुमान मंदिर में दर्शन किए थे। प्रेस कांफ्रेंस के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री आज दक्षिण और पूर्वी दिल्ली में चुनाव प्रचार और रोडशो करेंगे। दिल्ली की सातों सीटों पर छठवें चरण यानी 25 मई को मतदान होना है।

बीजेपी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी निपटा देगी - सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भविष्य पर बड़ा दावा किया जिसमे उन्होंने कहा कि अगर भाजप चुनाव जीत जाती है तो वह योगी आदित्यनाथ को 2 महीने के अंदर सीएम पद से हटा देंगे। केजरीवाल ने कहा कि "वे विपक्षी नेताओं को जेल भेजेंगे और बीजेपी नेताओं की राजनीति खत्म कर देंगे। अगर वे दोबारा जीते तो ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे और अन्य विपक्षी नेता सभी जेल में होंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि "लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, मनोहर लाला खट्टर, रमन सिंह की राजनीति खत्म हो गई है अब अगली बारी योगी आदित्यनाथ की हैं। अगर वे यह चुनाव जीतते हैं, तो वे 2 महीने के भीतर उत्तर प्रदेश के सीएम को बदल देंगे। प्रधानमंत्री मोदी एक मिशन पर जिसका नाम है वन नेशन वन लीडर (One Nation One Leader)।"

उन्होंने आगे दावा किया कि 4 जून यानि लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन भाजपा की नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सीटें घट रही हैं। इनकी 220-230 से ज्यादा सीटें नहीं आ रही हैं। केंद्र में INDIA की सरकार बन रही है और AAP उस सरकार का हिस्सा होगी। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा और यहां का LG दिल्ली वालों का होगा।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पूछती है कि इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) से परधानमंत्री कौन होगा... लेकिन मै बीजेपी से पूछना चाहता हूँ कि इनका प्रधानमंत्री कौन होगा। 2014 में मोदी ने खुद नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद भाजपा नेता रिटायर हो जायेंगे लेकिन मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूँ कि मोदी जी, क्या आप अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं?

जेपी नड्डा ने दिया जवाब :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की उम्र और भाजपा के नियम की आलोचना करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपना बयान ट्वीटर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और पूरा INDI गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गये हैं। देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। विपक्ष खुश न हों, कोई मुग़ालता ना पाले। मोदी जी हमारे नेता है और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT