Brij Bhushan Sharan Singh Raj Express
दिल्ली

मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कुश्ती पर चर्चा नहीं करूंगा - बृज भूषण शरण सिंह

Brij Bhushan Sharan Singh : बृज भूषण शरण सिंह ने रविवार को ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • खेल मंत्रालय के एक्शन के बाद बृज भूषण ने बनाई WFI से दूरी।

  • बृज भूषण के करीबी संजय सिंह बने थे WFI के अध्यक्ष।

  • लोकसभा चुनाव पर है बृज भूषण शरण सिंह का फोकस ।

नई दिल्ली। WFI नवनिर्वाचित टीम के सस्पेंशन के बाद बृज भूषण शरण सिंह काफी चर्चा में हैं। अपने बयानों के जरिये वे कई मौकों पर WFI से दूरी बनाते नजर आए। रविवार को भी उन्होंने कहा था कि, उनका WFI की नवनिर्वाचित टीम से कोई लेना देना नहीं है। अब सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जाने से पहले उन्होंने कहा है की मैं कुश्ती से संन्यास ले चुका हूँ। मैं गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर कुश्ती पर चर्चा नहीं करूंगा।

WFI के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, मुझे जो कुछ भी कहना, मैंने कल (रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस) कहा था, मैंने कुश्ती और कुश्ती से जुड़ी राजनीति से संन्यास ले लिया है। जहां तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की बात है, भले ही हम मिलें। मैं कुश्ती पर चर्चा नहीं करूंगा। संजय सिंह को अपना काम करना चाहिए, मैं अपना काम कर रहा हूं। कुश्ती का मामला सरकार और निर्वाचित महासंघ के बीच है, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।

लोकसभा चुनाव पर है बृज भूषण शरण सिंह का फोकस :

बृज भूषण शरण सिंह ने रविवार को ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस मीटिंग के बाद उन्होंने कहा था कि, मैं कुश्ती से संन्यास ले चुका हूँ। मेरा संजय सिंह (WFI अध्यक्ष) से भी कोई रिश्तेदारी नहीं हैं। मेरा पूरा फोकस आगामी लोकसभा चुनाव पर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT