राज एक्सप्रेस। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस एग्जाम (यूपीएससी) को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। देश में लाखों लोग हैं जो यह एग्जाम क्लियर करना चाहते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं जो इसमें सफलता प्राप्त कर पाते हैं। इन्हीं लोगों में दिल्ली की रहने वाली दो बहनें भी हैं, जो एक साथ पढ़ाई और फिर यूपीएससी की परीक्षा पास करके आईएएस ऑफिसर बनीं। अंकिता जैन और उनकी छोटी बहन वैशाली जैन ने बता दिया कि मन लगाकर मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है।
एक ही नोट्स से की पढ़ाई :
दोनों बहनें अंकिता जैन और वैशाली जैन आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं। ऐसे में दोनों बहनों ने यूपीएससी की तैयारी भी साथ-साथ की। एक ही नोट्स से दोनों ने पढ़ाई की। यही नहीं पढ़ाई के दौरान दोनों बहनें एक-दूसरे को प्रेरित भी करती थी।
अंकिता को तीसरा और वैशाली को मिला 21वां स्थान :
दोनों बहनों ने सिर्फ साथ में पढ़ाई ही नहीं की बल्कि दोनों को सफलता भी साथ में ही मिली। साल 2020 में हुई सिविल सर्विस एग्जाम में अंकिता ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि वैशाली को 21वीं रैंक मिली। इस तरह दोनों बहनें एक साथ आईएएस ऑफिसर बनी।
अंकिता को चौथे प्रयास में मिली सफलता :
कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री लेने के बाद अंकिता ने एक प्राइवेट कंपनी में काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन आईएएस बनने की चाह में उन्होंने नौकरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। अंकिता को अपने शुरुआती तीन प्रयासों में असफलता का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी बहन के साथ मिलकर पढ़ाई जारी रखी। वैशाली को भी अपनी बहन अंकिता की तैयारियों का काफी फायदा मिला। वैशाली जैन फिलहाल रक्षा मंत्रालय के तहत IES अधिकारी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।