Mohammad Qasim Gujjar Declared Terrorist Raj Express
दिल्ली

गृह मंत्रालय ने मोहम्मद कासिम गुज्जर को आतंकवादी किया घोषित, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ें तार

Mohammad Qasim Gujjar Declared Terrorist : मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • UAPA के तहत मोहम्मद कासिम गुज्जर आतंकवादी घोषित।

  • कासिम वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रह रहा।

Mohammad Qasim Gujjar Declared Terrorist : दिल्ली। सरकार ने कई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान को आतंकवादी घोषित किया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गुरूवार को एक अधिसूचना जारी कर मोहम्मद कासिम को आतंकवादी घोषित किया। कासिम वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रह रहा है। इसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया है।

गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर ने आतंकी हमलों में कई लोगों की जान ली है और वह भारत के खिलाफ युद्ध की योजना बनाने में शामिल रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस में कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत 'आतंकवादी' के रूप में नामित किया गया है। उक्त अधिनियम की धारा 35 की उपधारा (1) के खंड (ए) और धारा 35 की उपधारा (2) के तहत केंद्र सरकार को किसी व्यक्ति के आतंकवाद में शामिल होने का संदेह होने पर उसका नाम चौथी अनुसूची में शामिल करने का अधिकार है।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना

आतंकी संगठनों में करता था भर्ती :

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद कासिम गुज्जर जम्मू के रियासी इलाके में रहता है। इसके तार लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ें हुए है। कासिम ड्रोन का उपयोग करके हथियार, गोला-बारूद के साथ आईईडी को सप्लाई करता था। इसके साथ ही कई आतंकी हमलों में इसका हाथ था। इसके अलावा यह कई सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकी संगठनों में भर्ती करता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT