Delhi Monsoon Update: देश में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है, ऐसे में कई जगहों पर बारिश हो रही है, तो कहीं बारिश पर ब्रेक व मानसून सुस्त होने से गर्मी और उमस बढ़ गई है, जिसकी वजह से लोग परेशान रहे। मौसम का मिजाज बदल रहा है, कभी आसमान में बादल छा रहे तो कभी तल्ख धूप खिल रही है। इस बीच राजधानी दिल्ली में मानसून मेहरबान हुआ।
कई इलाकों में झमाझम बारिश :
देश की राजधानी दिल्ली में आज मंगलावार सुबह से ही कई इलाकों में झमाझम बारिश (Rain) हो रही है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बारिश को लेकर लोगों के चेहरे पर खुशियां देखी गईं। लोगों का कहना है कि, ''कई दिनों तक इंतजार कराने के बाद आखिर इंद्र देवता मेहरबान हुए हैं। दिल्ली में बारिश न होने से मौसम का मिजाज काफी गर्म हो गया था। तापमान लगातार 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ था, इससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। बारिश होने से राहत मिलने की उम्मीद है।''
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली (जफरपुर, द्वारका, पालम, आयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (गुरुग्राम,मानेसर, बल्लभगढ़), हरियाणा (रोहतक, महम, झज्जर, फरुखनगर, नूंह, सोहाना, पलवल), यूपी के कासगंज और आसपास के क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बारिश होगी।
मानसून के गलत पूर्वानुमानों पर IMD की सफाई :
तो वहीं, दिल्ली में मानसून को लेकर लगातार गलत हो रहे पूर्वानुमानों पर मौसम विभाग (IMD) ने सफाई देते हुए इसे विरला और असामान्य बताया है। IMD ने माना है कि, ''न्यूमरिकल मॉडलों के आधार पर मानसून की प्रगति के अनुमानों में इस तरह की गलती असामान्य है और कभी-कभार ही होती है।'' IMD लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के बाकी इलाकों में मानसून के बारे में नियमित अपडेट देता रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।