स्वास्थ्य मंत्री बोले- देश में तीसरी व दिल्ली में 5वीं लहर शुरू Social Media
दिल्ली

कोरोना का महाविस्फोट, स्वास्थ्य मंत्री बोले- देश में तीसरी व दिल्ली में 5वीं लहर शुरू

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रहे उछाल के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना के हालातों के बारे में जानकारी दी एवं दिल्‍ली में कोरोना की 5वीं लहर की बात कही..

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देशभर में महामारी कोरोना वायरस का एक बार फिर प्रचंड रूप नजर आने लगा है, साल 2020 में आई यह घातक महामारी ने इस कदर संक्रमण फैलाया की अभी तक खत्‍म नहीं हुआ है और देश के कई राज्‍यों में कोरोना का महाविस्फोट हुआ, जिससे बड़ी तादाद में नए केस सामने आ रहे हैं। तो वहीं, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रहे उछाल के बीच आज बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिल्‍ली में कोरोना की पांचवीं लहर की बात को स्वीकार किया है।

देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है :

दरअसल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में कोरोना के वर्तमान हालातों के बारे में जानकारी देने के साथ ही दी देश में कोरोना की तीसरी लहर और दिल्‍ली में पांचवीं लहर आ चुकी है की बात कही है। उन्‍होंने कहा कि, ''देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है। ऐसा लगता है कि, आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10% होगा।''

लगातार आ रहे मामले यह साफ करते हैं कि,, देश में तीसरी लहर आ चुकी है और दिल्ली में पांचवीं लहर शुरू हो चुकी है। इन हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि, वो अपने कोविड बेड की क्षमता को 10% से बढ़ाकर 40% कर लें। वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 2 प्रतिशत बेड ही भरे हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह भी बताया कि, ''दिल्ली सरकार ने एक 'कोविड वॉर रूम' सक्रिय किया है, जो बिस्तर की उपलब्धता, मरीजों, ऑक्सीजन आदि के बारे में जिला और अस्पताल-वार ब्योरा तैयार करेगा।''

बता दें कि, राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि, ''आज कोरोना के करीब 10 हजार नए केस सामने आ सकते हैं। कल के मुकाबले यह करीब दोगुना है। मंगलवार को दिल्ली में करीब 5500 नए मरीज मिले थे। पॉजिटिविटी रेट आज बढ़कर 10 फीसदी हो सकता है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT