हाइलाइट्स
वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका
चोटिल हार्दिक पंड्या विश्व कप से बाहर
प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया में मिली जगह
Hardik Pandya out of World Cup 2023: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी इस कारण वर्ल्ड कप 2023 से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बाहर हो गए हैं, हार्दिक पंड्या का टूर्नामेंट से बाहर होना टीम इंडिया के लिए तगड़ झटका है।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी:
19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे। चोट के कारण हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। पहले उम्मीद थी कि हार्दिक पंड्या नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में आ जाएंगे, लेकिन अब साफ है कि वर्ल्ड कप में कोई भी मैच नहीं खेलेंगे।
क्योंकि शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऐलान किया कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टूर्नामेंट अब नहीं खेल पाएंगे, हार्दिक की जगह नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है।
वही हार्दिक पंड्या ने ट्वीट कर लिखा, "इस तथ्य को पचाना मुश्किल है कि मैं विश्व कप के शेष भाग से चूक जाऊंगा। मैं पूरे जोश के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर खेल की हर गेंद पर उनका उत्साहवर्धन करूंगा।" पंड्या अपने टखने की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं और ICC विश्व कप के शेष मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में लिया जाएगा।
हार्दिक पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा ने ली
बता दें, टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की जगह एक नए खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा ने ले ली है, हार्दिक की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टीम में शामिल किया गया है। बता दें, कृष्णा ने अब तक 17 वनडे सीरीज में मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 विकेट लिए हैं, उनका ये पहला वर्ल्ड कप होगा।
आपको बताते चलें कि, टूर्नामेंट में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में रही है, 2 नवंबर को टीम इंडिया श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है। ऐसे में अब लीग स्टेज में टीम इंडिया के दो मैच बाकी हैं, 5 नवंबर को उसका सामना कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका से है। वहीं, 12 नवंबर को वो नीदरलैंड से भिड़ेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।