Newly Appointed Election Commissioner Took Charge  Raj Express
दिल्ली

ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला, अब जल्द होगा लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान

Newly Appointed Election Commissioner Took Charge : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले चयन पैनल ने कल दोनों को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया था।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • दोनों नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ने आज संभाला पदभार।

  • PM मोदी की अध्यक्षता वाले चयन पैनल ने किया था नियुक्त।

  • CEC राजीव कुमार ने किया स्वागत।

Newly Appointed Election Commissioner Took Charge : दिल्ली। दो नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया है। अब जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले चयन पैनल ने कल दोनों को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया था। जिसके बाद आज चीफ इलेक्शन कमीशन राजीव कुमार की मौजूदगी में दोनों नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ने चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभाल लिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने दोनों चुनाव आयुक्त का स्वागत किया है। बता दें हाल ही में आयोग से अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया था और अनूप चंद पांडेय 14 फरवरी को रिटायर हो गए थे। इस वजह से आयोग में दो पद खाली थे।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता के सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी गई। पोस्ट में लिखा, 'सीईसी राजीव कुमार ने दो नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर सिंह संधू का स्वागत किया। ये आज ही आयोग में शामिल हुए हैं। सीईसी ने ऐतिहासिक बिंदु पर उनके शामिल होने के महत्व पर जोर दिया जब ईसीआई दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आम चुनाव 2024 आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम ईसीआई आगामी सप्ताहों के लिए कार्रवाई के साथ व्यस्त है।"

Newly Appointed Election Commissioner Took Charge

गौरतलब है कि, गुरुवार को चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए नई दिल्ली में 7, लोककल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास में बैठक हुई थी। इसके बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इन दोनों चुनाव आयुक्तों को नियुक्त करने की घोषणा की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT