हाइलाइट्स :
हाथों में मेहंदी लगाए हुए लाल जोड़े में पहुंची लेडी डॉन।
हरियाणा का खतरनाक गैंगस्टर है संदीप उर्फ काला जठेरी।
Gangster Kala Jatheri And 'Lady Don' Anuradha Marriage : नई दिल्ली। हरियाणा का खतरनाक गैंगस्टर काला जठेरी और 'लेडी डॉन' कही जाने वाली अनुराधा शादी के बंधन में बंध रहे हैं। दिल्ली के मटियाला, द्वारका में शादी की रस्में निभाई जा रहीं हैं। गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेरी शादी के लिए कस्टडी पैरोल पर है। शादी समारोह के आसपास पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। शादी समारोह स्थल पर लेडी डॉन हाथों में मेहंदी लगाए हुए लाल जोड़े में पहुंची थीं।
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेरी को शादी के लिए दिल्ली की अदालत ने 6 घंटे के लिए पैरोल दी है। संदीप और लेडी डॉन जिसका पूरा नाम अनुराधा चौधरी है दोनों ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। गैंगस्टर काला जठेरी को तिहाड़ जेल में रखा गया है। जानकारी के अनुसार 13 मार्च को शादी की बाद की रस्मों को निभाने के लिए काला जठेरी को कड़ी सुरक्षा के बीच उसके गाँव ले जाया जाएगा।
तिहाड़ जेल से 7 किलोमीटर दूर हो रहा शादी समारोह :
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेरी और अनुराधा चौधरी की शादी तिहाड़ जेल से 7 किलोमीटर दूर हो रही है। यहाँ सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। समारोह स्थल पर पहुंचने वालों को जांच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति है। गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी विवाह स्थल पर मौजूद हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।