हाइलाइट्स :
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, प्रधानमंत्री मोदी से जयपुर में करेंगे मुलाकात।
परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले छठवें फ्रांसीसी नेता।
राष्ट्रपति भवन में भी होगा इमैनुएल मैक्रॉन के स्वागत में रखा गया कार्यक्रम।
जयपुर। गणतंत्र दिवस 2024 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन गुरुवार को ही राजस्थान के जयपुर आएंगे। इसके बाद राष्ट्रपति मैक्रॉन, 26 जनवरी को नई दिल्ली, कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन राजस्थान के मशहूर आमेर किले का दौरा करेंगे। यहाँ उनके स्वागत की भव्य तैयारी की गई है।
जानकारी के अनुसार, जयपुर के आमेर किले में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन का भव्य सांस्कृतिक स्वागत किया जाएगा। राष्ट्रपति मैक्रोन जयपुर में आमेर किले, प्रतिष्ठित हवा महल और जंतर मंतर के खगोलीय अवलोकन स्थल का दौरा भी करेंगे। यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। हाई प्रोफाइल विजिट को देखते हुए जयपुर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
हर साल होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में अलग - अलग राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया जाता है। इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन को आमंत्रित किया गया है। बता दें कि, राष्ट्रपति मैक्रोन फ्रांस के छठवें नेता हैं जिन्हे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के बाद राष्ट्रपति मैक्रोन फ्रांसीसी दूतावास जाएंगे और वहां के कर्मचारियों से बातचीत करेंगे। इसके बाद शाम को वह 'एट होम' समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में होंगे, जिसके बाद आधिकारिक भोज का आयोजन होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।