दिल्ली के करावल नगर में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग Social Media
दिल्ली

दिल्ली के करावल नगर में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग- आग बुझाने पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां

दिल्ली के करावल नगर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग ने तहलका मचाया, इस दौरान सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्‍ली के करावल नगर में आगजनी की घटना

  • प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

  • फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां

दिल्ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज मंगलवार को एक नगर में आगजनी की घटना सामने आई है कि, यहां करावल नगर में स्थित एक फैक्ट्री भीषण आग की लपटों से घिरी हुई है।

आग बुझाने पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां :

बताया जा रहा है कि, दिल्ली के करावल नगर में जिस फैक्‍ट्री को आग ने निशाना बनाया वह एक प्लास्टिक की फैक्ट्री है, जिसमें भीषण आग ने तहलका मचाया है। इस दौरान प्लास्टिक की फैक्ट्री से आग की लपटों को देख इस बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। तो वहीं, जानकारी मिले जाने के बाद घटनास्‍थल पर दमकल की टीम रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का अभियान शुरु किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, आग बुझाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची है।

दिल्ली दमकल सेवा ने बताया :

तो वहीं, आग की घटना के बारे में दिल्ली दमकल सेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''दिल्ली के करावल नगर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी है।''

हालांकि, आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली के करावल नगर में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग किस कारण से लगी, फिलहाल इस बारे में भी अभी कुछ पता नहीं चला है, घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT