दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग  Raj Express
दिल्ली

दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग- एक महिला की मौत और दर्जनों घायल

दिल्‍ली में बीती रात शकरपुर के रेसिडेंशियल बिल्डिंग में भीषण आग लगी, जिसमें एक महिला की मौत और दर्जनों घायल हो गए है।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्‍ली में शकरपुर के रेसिडेंशियल बिल्डिंग में भीषण आग लगी

  • आग की घटना में एक महिला की मौत और दर्जनों घायल

  • दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

दिल्ली, भारत। बीती रात शकरपुर के रेसिडेंशियल बिल्डिंग में भीषण आग लगी, जिसमें एक महिला की मौत और दर्जनों घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया :

बताया जा रहा है कि, दिल्ली के शकरपुर इलाके में सोमवार देर रात के समय एक पांच मंजिला इमारत को आग ने निशाना बनाया। आग की घटना के बाद जान बचाने के लिए लोगों की चीख पुकार मच गई। घटना के वक्त बिल्डिंग में 50 से ज्यादा लोग अलग-अलग फ्लैट में मौजूद थे। ता वहीं, आनन-फानन में आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया एवं बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

फायर ब्रिगेड ने 26 लोगों को बचाया :

दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में कल रात एक आवासीय इमारत में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने 26 लोगों को बचाया और आग बुझाई।

दमकल अधिकारियों का कहना है, आग लगने की सूचना सोमवार देर रात करीब 1 बजकर 3 मिनट पर मिली थी। आग सबसे पहले बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी थी, उसके बाद आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। सीढ़ियों पर आग की लपटें होने की वजह से, लोग बाहर नहीं निकल पाए, जिन्हें बाद में बालकनी के रास्ते निकाला गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT