हाइलाइट्स
दिल्ली DRDO ऑफिस की छठी मंजिल पर लगी आग।
मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद, आग बुझाने का प्रयास जारी ।
आग लगने का कारण अभी अज्ञात।
Fire Broke out in DRDO Office of Delhi : दिल्ली। नार्थ दिल्ली में DRDO कार्यालय की छठी मंजिल पर एक कमरे में शुक्रवार को आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल आग लगने के कारण अज्ञात है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) कार्यालय की छठी मंजिल पर एक कमरे में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, आग पर काबू पा लिया गया है और ठंडा करने की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों ने कहा कि आग में कोई घायल नहीं हुआ, आग लगने के कारन की अभी जाँच की जा रही है।
पीतमपुरा की चार मंजिला इमारत में आग लगने से छह की मौत
इससे पहले उत्तर-पश्चिम जिले के पीतमपुरा इलाके में बृहस्पतिवार रात एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर है। आग इतनी भीषण थी कि घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। कुछ लोगों ने छत पर जाकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। दमकल की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।