हाइलाइट्स
आप सरकार ने स्टेडियम को जेल बनाने का प्रस्ताव ठुकराया।
गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा किसानों की मांगें वास्तविक।
आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर किसान आंदोलन को लेकर साधा निशाना।
Farmers Delhi Chalo March : दिल्ली। किसानों के आज दिल्ली कूच के मद्देनजर बवाना स्टेडियम को जेल बनाने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को दिल्ली सरकार ने खारिज कर दिया है। केंद्र के प्रस्ताव पर दिल्ली सरकार के गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, किसानों की मांगें वास्तविक हैं। शांतिपूर्ण विरोध करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, इसलिए किसानों को गिरफ्तार करना गलत है।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त सीपी उत्तरी रेंज राजीव रंजन सिंह ने कहा, सभी दिल्ली सीमाओं पर पर्याप्त संख्या में पुलिस और सीएपीएफ कर्मी तैनात हैं। ऐसे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के दौरान, हम प्रशासन से किसी को बड़े क्षेत्र को अस्थायी होल्डिंग क्षेत्र या अस्थायी हिरासत केंद्र के रूप में नामित करने का अनुरोध करते हैं। इस विरोध के लिए, हमने प्रशासन से अनुरोध किया है कि हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को रखने के लिए किसी भी बड़े क्षेत्र को अस्थायी होल्डिंग क्षेत्र के रूप में नामित किया जाए।
आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के अन्नदाताओं से नफरत का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि दिल्ली की हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती बॉर्डरों पर लोगों को राजधानी में एंट्री करने से रोकने के लिए कीलों वाली रिकेडिंग हाईवे पर कर दी है. जो अन्नदाता किसान देश का पेट भरने के लिए जमीन पर फसल उगाते हैं, पीएम Modi ने उन्हीं किसानों को रोकने के लिए रास्ते में कीलों का जाल बिछाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।