किसान हमारे अन्नदाता, सरकार उनसे मुद्दों पर हर समय बातचीत करने को तैयार : अनुराग ठाकुर Raj Express
दिल्ली

किसान हमारे अन्नदाता, सरकार उनसे मुद्दों पर हर समय बातचीत करने को तैयार : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने राजधानी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिये कई कदम उठाये हैं।

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • केन्द्र आंदोलनकरी किसानों से बातचीत करने को तैयार है।

  • मोदी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिये कई कदम उठाये हैं।

  • भारत दुनिया में गन्ने का सबसे ज्यादा मूल्य दे रहा है।

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने किसानों को 'अन्नदाता' और 'भाई' कहते हुये गुरुवार को कहा कि वह फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर आन्दोलन कर रहे किसानों से बातचीत को तैयार है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज कहा, “केन्द्र आंदोलनकरी किसानों से बातचीत करने को तैयार है। किसान हमारे 'अन्नदाता' और 'भाई' हैं।” अनुराग ठाकुर ने राजधानी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिये कई कदम उठाये हैं।

उन्होंने कहा, “हम पहले भी उनसे बातचीत के लिये तैयार थे और आज भी तैयार हैं तथा भविष्य में भी उनके विषयों पर बातचीत को तैयार रहेंगे।” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दौर में एमएसपी दोगुना हो गया है और खरीद भी दोगुने से अधिक हो रही है।

मंत्री ने गन्ने का उचित एवं लाभदायक मूल्य बढ़ाने के केन्द्र के फैसले का उल्लेख करते हुये कहा कि भारत दुनिया में गन्ने का सबसे ज्यादा मूल्य दे रहा है। उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल ने गन्ना विपणन वर्ष 2024-25 के लिये बुधवार को गन्ने की उचित और लाभदायक दर आठ प्रतिशत बढ़ाकर प्रति क्विंटल 340 रुपये तय किया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि गन्ने की यह दर ए2+ फॉर्मूले के अनुसार, लागत से 107 प्रतिशत ऊंची है। ए2 फॉर्मूले में खाद्य बीज, रसायन, मजूदरी, सभी खर्चे शामिल होते हैं जबकि ए2+ पारिवारिक श्रम फॉर्मूले में खेती की वास्तविक लागत और परिवार के श्रम की लागत शामिल होती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दस साल में एमएसपी पर फसलों की खरीद के लिये 18.39 लाख करोड़ रुपये खर्च किये हैं। जिनमें धान और गेंहू के साथ-साथ तिलहन और दलहनों की खरीद भी शामिल है। इससे पहले, संप्रग सरकार के दस साल में एमएसपी पर 5.5 लाख करोड़ रुपये व्यय किये गये थे।

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में उर्वरकों के दाम बढ़ने के बावजूद भारत में सरकार ने इनकी कीमत नहीं बढ़ने दी, ताकि किसानों पर कोई बोझ न बढ़ें।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी देकर यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को खाद्य उचित मूल्य पर सुलभ रहे।

गौरतलब है कि इस समय पंजाब और हरियाणा के किसान संगठन एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पंजाब से ट्रैक्टर आदि के साथ दिल्ली की ओर कूच करने वाले किसानों का हरियाणा और पंजाब की सीमा पर पुलिस से कल टकराव हुआ था, जिसमें पंजाब के एक युवा किसान की चोट लगने से मौत हो गयी और हरियाणा पुलिस के 10-12 जवान भी घायल हो गये हैं। किसान संगठनों ने अपने साथी की मौत की घटना को लेकर दिल्ली कूच को दो दिन के लिये स्थगित किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT