दिल्ली, भारत। दिल्ली के धौलाकुआं से गिरफ्तार हुए ISIS आतंकी अबू युसूफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला था और इस मामले में दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस को बड़ी सफलता मिली है, क्योंकि छापेमारी के दौरान इस ISIS के बलरामपुर स्थित घर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है।
बताया गया है कि, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित घर से बरामद विस्फोटक में एक्सप्लोसिव जैकेट भी है, जिसे कथित तौर पर फिदायीन हमले के लिए तैयार किया गया था और गिरफ्तार आतंकी ने खुद ये बात कबूल की है कि, उसने सुइसाइड हमले के लिए बेल्ट भी तैयार कर रखी है। पुलिस और एटीएस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
आतंकी के घर की खुदाई करके छानबीन :
वहीं सामने आ रही जानकारी अनुसार, पुलिस ने आतंकी के घर पर खुदाई करके छानबीन की है, साथ ही पूरे गांव को सील कर दिया गया। इसके अलावा संदिग्ध आतंकी के परिजन से लेकर रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ में यह पता लगा कि, आतंकी का असली नाम अबू यूसुफ नहीं, बल्कि मुस्तकीम है। उसने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह करने के लिए खुद का नाम अबू यूसुफ बताया था।
पुलिस के मुताबिक, ''36 साल के इस आतंकवादी के पास से दो आईईडी बेस्ड प्रेशर कुकर बम, एक सॉफिस्टिकेटड पिस्टल, चार कार्टेज, एक मोटरसाइकल मिली जो चोरी की हो सकती है।'' तो वहीं डीएसी ने कहा- उसने खुद ही आईईडी तैयार करना सीख लिया था। उसने दिसंबर के आसपास आईडी बना लिया था और अपने गांव के कब्रिस्तान के पास छोटे स्तर पर टेस्ट भी किया था। उसके पास से मिली आईईडी भी उसी ने बनाई या किसी दूसरे ने, इसका पता लगाया जा रहा है।
बता दें कि, आज भी बलरामपुर बढ़या भैंसाही गांव दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और यूपी एटीएस की टीम आतंकी से जुड़ी जानकारी के आधार पर छानबीन कर रही है। तो वहीं दिल्ली में गिरफ्तार ISIS आतंकी से पूछताछ के दौरान भी चौंकाने वाले कई बड़े खुलासे हुए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।