संजय सिंह और मनीष सिसोदिया RE
दिल्ली

Excise Policy Money Laundering Case : मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ी

आज दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक बढ़ा दी है।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को कोर्ट में शनिवार को पेश किया गया।

  • मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ी।

Sanjay Singh judicial Custody Extended: आप नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को आज शनिवार 3 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। बता दें, आज दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक बढ़ा दी है।

बता दें कि, मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को घोटाले मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, तब से वह हिरासत में हैं। ईडी ने तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ के बाद 9 मार्च को सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने 28 फरवरी को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि, इस मामले में विपक्षी दल भाजपा और दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के बीच जमकर सियासी बयानबाजी भी होती है।

राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ले सकेंगे संजय सिंह:

वहीं, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने हिरासत में संजय सिंह को 5 फरवरी को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने की इजाजत दे दी है। जेल अधिकारियों को सुबह 10 बजे तक उसे संसद ले जाने का निर्देश दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली शराब नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह फिलहाल जेल में हैं। संजय सिंह को उत्पाद नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि, संजय सिंह ने अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को मौद्रिक लाभ हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT