Excise Policy Case Raj Express
दिल्ली

Excise Policy Case : घोटाले में नया ट्विस्ट, CM केजरीवाल ने कहा - आतिशी और सौरभ को रिपोर्ट करता था विजय नायर

Excise Policy Case : सोमवार को कोर्ट ने सीएम को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्हें अब तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा रहा है।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी की हिरासत में हैं सीएम केजरीवाल।

  • रिश्वत का पैसा गोवा चुनाव में उपयोग किए जाने का आरोप।

Excise Policy Case : नई दिल्ली। उत्पाद शुल्क नीति मामले (Excise Policy Case) में नया ट्विस्ट आया है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ईडी की पूछताछ में अपनी ही कैबिनेट के दो मंत्रियों का नाम लिया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, 'विजय नायर आतिशी और सौरभ भरद्वाद को रिपोर्ट करता था।' उत्पाद शुल्क नीति (Excise Policy Case) मामले में प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों की जांच कर रहा है। सीएम को 10 समन जारी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। सोमवार को कोर्ट ने सीएम को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्हें अब तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा रहा है।

दरअसल, सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई थी। ईडी की ओर से पेश ASG राजू ने कोर्ट को बताया कि, 'केजरीवाल कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। केजरीवाल ने पूछताछ में बताया है कि, विजय नायर मंत्री आतिशी और सौरभ भरद्वाज को रिपोर्ट करता था।' ध्यान देने वाली बात यह है कि, सीएम ने ईडी के इस दावे का कोई विरोध नहीं किया। सीएम ने पहली बार अपनी कैबिनेट के दो मंत्रियों के नाम लिए हैं।

ईडी का आरोप है कि, उत्पाद शुल्क नीति (Excise Policy Case) मामले में जो रिश्वत मिली उसका उपयोग गोवा में चुनाव अभियान के दौरान हुआ। ध्यान देने वाले बात यह है कि, मंत्री आतिशी आम आदमी पार्टी की ओर से गोवा की चुनाव प्रभारी थीं। ईडी ने कोर्ट को बताया कि, 'सीएम केजरीवाल ने अब तक जब्त किए गए डिजिटल उपकरण का पासवर्ड भी नहीं बताया है।' ईडी ने यह भी बताया कि, कुछ भी पूछे जाने पर सीएम एक ही जवाब देते हैं कि, 'उन्हें कुछ नहीं पता।'

उत्पाद शुल्क नीति (Excise Policy Case) के बारे में अधिक पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT