हाइलाइट्स :
विवादित टिप्पणी करने पर नेताओं को नोटिस।
ECI ने मर्यादित भाषा का उपयोग करने की दी थी हिदायत।
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने भाजपा नेता दिलीप घोष और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को शो कॉज नोटिस जारी किया है। भाजपा नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टिप्पणी की थी और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनोट पर टिप्पणी की थी। दोनों ही नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी पर जमकर बवाल हुआ था। चुनाव आयोग ने दोनों ही मामलों में संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत से 29 मार्च 2024 शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है।
बर्धमान दुर्गापुर से भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष ने 26 मार्च 2024 को सीएम ममता बनर्जी को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, "जब दीदी गोवा जाती है तो वह गोवा की बेटी बन जाती है, त्रिपुरा में वह कहती है कि मैं त्रिपुरा की बेटी हूं, तय करो कि तुम्हारा पिता कौन है, यह सही नहीं है"। इस विवादित बयान के बाद पश्चिम बंगाल की सियासत गरमा गई। टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर बीजेपी सांसद दिलीप घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। भाजपा अध्यक्ष ने भी दिलीप घोष से स्पष्टीकरण मांगा था।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मंडी से कंगना रनोट को भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद 25 मार्च को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से आपत्तिजनक फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पोस्ट का जवाब कंगना ने देते हुए कहा कि, प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है। क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यौनकर्मियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए... हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है।
हालांकि, सुप्रिया श्रीनेत ने बाद में स्पष्टीकरण दिया था। उन्होंने कहा था किसी दुसरे व्यक्ति जिनके पास उनके अकाउंट का एक्सेस है, ने ये कमेंट किया था। चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पहले ही कहा था कि, चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को मर्यादित शब्दों का उपयोग करना चाहिए। विवादित टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।