हाइलाइट्स-
शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को ED का 8वां समन।
ED ने 4 मार्च को अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए बुलाया।
शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी ED।
दिल्ली, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें, अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने 4 मार्च को केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को सातवीं बार समन भेजकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन वे ईडी कार्यालय नहीं गए थे। आम आदमी पार्टी ने कहा कि, जब मामला कोर्ट में है, तो ईडी बार-बार समन क्यों भेज रही है।
बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री केजरीवाल को इस मामले में उन्हें जारी किए गए, सातवें समन में शामिल नहीं हुए और उन्होंने इन समन को ‘अवैध’ करार दिया है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को भी पत्र लिखकर ये समन वापस लेने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि, अगर अदालत उन्हें ऐसा करने का आदेश देगी तो वह एजेंसी के सामने पेश होंगे। केजरीवाल द्वारा समन न लेने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा संपर्क किए जाने पर शहर की एक अदालत ने मुख्यमंत्री को 16 मार्च को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय 6 समन भेजकर उन्हें पूछताछ के तलब कर चुकी है, लेकिन अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए हैं। इससे पहले ईडी की ओर से दर्ज कराई गई, शिकायत के सिलसिले में उन्हें बीते शनिवार को व्यक्तिगत पेशी से छूट दी थी। प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी शिकायत में कहा था कि, आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में केजरीवाल उन्हें भेजे गए समन को नजरअंदाज कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।