सौरभ भारद्वाज Raj Express
दिल्ली

संजय सिंह के सहयोगियों के घर ईडी की छापेमारी बदले की राजनीति से प्रेरित : सौरभ भारद्वाज

News Agency, राज एक्सप्रेस

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा सांसद संजय के सहयोगियों के घर ईडी की छापेमारी को बुधवार को राजनीति से प्रेरित करार दिया। 'आप' के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पिछले करीब एक साल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद-प्रवक्ता टीवी डिबेट्स में खुलकर 'आप' लोगों का नाम लेकर कहते हैं कि अब इनको गिरफ्तार करेंगे और ईडी-सीबीआई का छापा पड़ेगा। पूरी दिल्ली में भाजपा एक तय तरीके से 'आप' नेताओं के बारे में खबरें फैलाती है कि आज इससे गिरफ्तार करेंगे।"

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "जिस तरह संजय सिंह का पूरा प्रकरण सामने आया, अगर कोई और देश होता या फिर केंद्र सरकार में किसी और पार्टी की सरकार होती तो उसके लिए बेहद शर्मिंदगी की बात थी। संजय सिंह ने जिस तरह से संसद में अडानी मामले में खुलकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से सवाल पूछे, उसके बाद भाजपा वाले कहने लगे कि अब अगला नंबर संजय सिंह का लगेगा। संजय सिंह का नाम चार्जशीट के अंदर डाला गया। संजय सिंह ने ईडी को लीगल नोटिस दिया। उस लीगल नोटिस से घबराकर ईडी का लिखित जवाब आया कि उन्होंने गलती से संजय सिंह नाम डाल दिया, जोकि बहुत हैरानी की बात है।"

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "संजय सिंह के सहयोगी अजीत त्यागी, विवेक त्यागी और सर्वेश मिश्रा के ठिकानों पर आज ईडी ने छापेमारी की। यह खुले तौर पर हिटलरशाही और तानाशाही है। इतना तो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी इमरजेंसी में नहीं किया था, जितना आज भारतीय जनता पार्टी कर रही है। हर एक आवाज और सवाल उठाने वाले विपक्ष के नेता को खुलेआम निशाना बनाया जा रहा है। यह बहुत हैरानी की बात है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT