मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल Raj Express
दिल्ली

ED Raid : क्या अरविन्द केजरीवाल होंगे गिरफ्तार, सुरक्षा बढ़ाने पर प्रियंका कक्कड़ ने कही ये बात

Delhi Excise Policy Scam : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो के आवास पर छापा मारेगी और उन्हें गिरफ्तार करेगी।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • ईडी आज दिल्ली मुख्यमंत्री के आवास पर करेगी छापेमारी।

  • आवास के बाहर सुरक्षा गॉर्ड किये तैनात।

  • प्रियंका कक्कड़ ने कहा- बिना सबूत के हमारे नेता जेल में।

ED Raid : दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करने की बात को एक बार फिर हवा मिल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गुरूवार को आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो के आवास पर छापा मारेगी और उन्हें गिरफ्तार करेगी। इसके तहत मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इस पर आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। इसमें उन्होंने कहा कि, बीजेपी नेता ऐसी बातें कह रहे हैं। हमारे तीन नेता लंबे समय से जेल में हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।

यह है मामला :

दरअसल दिल्ली एक्साइज पालिसी सकाम को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को अब तक 3 समन भेजे है जिनको सीएम केजरीवाल ने अनदेखा किया और ईडी (Enforcement Directorate) के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कहा कि एजेंसी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिर से तलब करेगी।

इस मामले में AAP की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, हम लगातार सुन रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होंगे बीजेपी नेता ऐसी बातें कह रहे हैं हमारे तीन नेता लंबे समय से जेल में हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है." कारण यह है कि बीजेपी नीतियों में अरविंद केजरीवाल का मुकाबला नहीं कर सकती... भगोड़े वे लोग हैं जो जांच से बचने के लिए बीजेपी में शामिल होते हैं और हमारे पास ऐसे लोगों की काफी लंबी सूची है।

CM केजरीवाल ईमानदार हैं, तो ED के सामने क्यों नहीं आते? - बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, अगर आप कुछ गलत करते हैं और ईडी आपको बुलाती है तो यह अवैध कैसे है? पहले आपने कहा था कि 3 राज्यों में चुनाव हैं, अब आप चाहते हैं कि ईडी पहले आपको सवाल भेजे। ईडी, सीबीआई कभी भी पहले से सवाल नहीं भेजते। वह कहते रहते हैं कि वह ईमानदार हैं और यह एक अवैध मामला है। यदि आप ईमानदार हैं, तो आप ईडी के सामने क्यों नहीं आते?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT