CM केजरीवाल के निजी सचिव के आवास पर ED की Raid Raj Express
दिल्ली

ED Raid : CM केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के आवास पर ED की छापेमारी

ED Raid : ईडी द्वारा करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार ईडी की यह रेड मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच से जुड़ा है।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • सांसद एनडी गुप्ता के आवास पर भी ED की छापेमारी।

  • किस केस के तहत यह रेड डाली गई है यह अभी स्पष्ट नहीं।

ED Raid : नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के पीएस (Personal Secretary) बिभव कुमार, दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार समेत आम आदमी पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के आवास पर छापेमारी की है। ईडी द्वारा करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। दिल्ली में AAP पार्टी से राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के आवास पर भी ED की छापेमारी चल रही है।

सूत्रों के अनुसार, ईडी अपनी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के आवास सहित लगभग 10 स्थानों पर तलाशी ले रही है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े किस केस के तहत यह रेड डाली गई है यह अभी स्पष्ट नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT