हाइलाइट्स
स्वास्थ्य सचिव और DGHS को निलंबित करने की दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ने उठाई मांग।
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - कार्रवाई की जानी चाहिए।
CBI investigation on Low Quality Medicines : दिल्ली। स्वास्थ्य सचिव और DGHS को निलंबित करने के लिए शनिवार को दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के कार्यालय ने पत्र लिखकर स्वास्थ्य मंत्री की दिल्ली LG को सिफारिश की है। इसकी जानकारी उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी है। उन्होंने कहा कि, मैं खुद दवाओं का परीक्षण नहीं कर सकता, मैं निर्देश दे सकता हूं और मैंने ऐसा किया है, मैंने कहा है कि अधिकारी अपने काम ठीक से नहीं कर रहे है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन केंद्र है ऐसा करने के लिए तैयार नहीं।
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, एक महीना हो गया है, और मैंने एलजी को पत्र लिखा है, लेकिन उन्हें जांच करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर गलत दवाएं आ रही हैं और लोगों की जान खतरे में है, तो वह व्यक्ति अभी भी उनके पास क्यों है? सीट? उसे अब तक हटा दिया जाना चाहिए था।
दरअसल, दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नकली दवाओं को लेकर सतर्कता विभाग ने अपनी रिपोर्ट उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंपी है। इसके बाद एलजी सक्सेना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखकर मामले की जांच और सीबीआई जांच के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि, सीबीआई पहले ही दिल्ली शराब घोटाला मामले की जांच कर रही है। इसी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में हैं। वहीं मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी जेल में हैं। दोनों नेताओं की न्यायिक हिरासत भी बढ़ गई है। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल भी मामले में फंसते जा रहे हैं। ईडी ने उनसे पूछताछ के लिए समन भेजा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।