हाइलाइट्स :
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू परिवार के सदस्यों को बड़ी राहत
लालू-तेजस्वी, राबड़ी देवी समेत 6 आरोपियों को मिली जमानत
अब कोर्ट 16 अक्टूबर को करेगी अगली सुनवाई
दिल्ली, भारत। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी आज बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान कोर्ट ने लालू परिवार के सदस्यों की पेशी के बाद उन्हें जमानत देकर बड़ी राहत दी है।
दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज बुधवार को कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आज सुनवाई हुई। इसी के सिलसिले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 6 आरोपियों को जमानत दी है। तो वहीं, सुनवाई से पहले लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बातचीत में यह दावा किया था कि, उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है इसलिए उन्हें किसी बात का डर नहीं है।
अब 16 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई :
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब लैंड फॉर जॉब घोटाले के मामले पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 16 अक्टूबर तय की गई है।
बता दें कि, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा हाल ही में इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी, जिसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव को भी लैंड फॉर जॉब केस में आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि, लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री रहते हुए रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के लिए लोगों से रिश्वत के तौर पर अपने परिवार के नाम जमीन के प्लॉटों की रजिस्ट्री कराई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।