दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फैलने वाला प्रदूषण नाम से ही जाना जाता है। यहां कि, हवा मानो ऐसी होती है जैसे किसी ने हवा में जहर घोल दिया हो, लोगों का सांस लेना दूभर हो जाता है। वहीं, इन दिनों दिल्ली एक बार फिर खतरनाक स्तर से बढ़ रहे प्रदूषण का सामना कर रही है। जिसके चलते दिल्ली के आसमान में एक बार फिर स्मॉग छाया दिखा। दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दीपावली आने से पहले ही राजधानी में बढ़ रहा प्रदूषण चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुका है। क्योंकि, यहां की हवा सामान्य समय से तीन गुना प्रदूषित हो गई है।
400 तक पहुंचा एक्यूआई :
इसी क्रम में दिल्ली में लगातार रोजाना प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है जो की सोमवार को 347 एक्यूआई पहुंच गई जो की प्रदूषण के स्तर की बहुत खराब श्रेणी के अंतर्गत आती है । सीपीसीबी के मुताबिक, सोमवार शाम पांच बजे हवा में प्रदूषक तत्व पीएम-10 का स्तर 309 और पीएम-2.5 का स्तर 151 था। हवा में पीएम-10 का स्तर इससे कम होने पर ही इसे स्वस्थ माना जाता है। 100 और पीएम-2.5 का स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से कम है । इन आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में वर्तमान में सामान्य से प्रदूषण 3 गुना तक हो गया है और बताया जा रहा है कि दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण स्तर मंगलवार को 400 एक्यूआई पार हो गया है ।
आम जनता को होगी परेशानी :
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 359 के अंक पर है। इस स्तर पर पहुंच कर हवा काफी खराब श्रेणी की हो जाती है। जबकि, एक दिन पहले ही यह सूचकांक 347 था। इस विषय पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि राजधानी दिल्ली में छाई स्मॉग की यह चादर लगभग 4 - 5 दिनों तक ऐसे ही रहने वाली है । प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर के कारण आम लोगों को बेहद परेशानियों का सामना उठाना पड़ सकता है और प्रदूषण लोगों को विभिन्न रूप से हानि पहुंचाने के लिए कारगर होने वाला है ।
तापमान भी बढ़ा :
प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में तापमान पर भी फर्क पड़ा है । प्रदूषण के कारण तापमान भी थोड़ा विधि कर रहा है । जिसका कारण हवा का दक्षिणी पूर्वी रुख होना है । मौसम विभाग की दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है । जबकि अगले दो दिन तक मौसम सामान्य रहने के आसार हैं ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।