Delhi Paint Factory Fire Social Media
दिल्ली

Delhi Paint Factory Fire: पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 11 लोगों की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Delhi Paint Factory Fire: दिल्ली के अलीपुर में पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया, इस हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने अलीपुर थाने में मामला दर्ज किया।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली में हुआ दर्दनाक हादसा

  • पेंट फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की गई जान

  • इस मामले में पुलिस ने अलीपुर थाने में मामला दर्ज किया

Delhi Paint Factory Fire: दिल्ली के अलीपुर में एक भीषण हादसा हुआ। कल यहां पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। इस आग में करीब 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई इसके अलावा कई लोग आग में गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने अलीपुर थाने में मामला दर्ज किया।

पेंट फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत:

दिल्ली के अलीपुर की एक पेंट फैक्ट्री में आग का तांडव देखने को मिला है, यहां आग कुछ ही देर में इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई, ऐसे में लोगों के जले शव बरामद किए गए ऐसे में मृतकों की पहचान तक नहीं हो सकी है। आग लगने से 11 लोगों की मौत के बाद तलाशी अभियान जारी है, दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक के अनुसार, 2 और लोगों के फंसे होने की संभावना है।

इस मामले में दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक ने बताया- हमें कल शाम को आग लगने की सूचना मिली यह पेंट की फैक्ट्री थी, वहां थिनर के ड्रम थे जिसके कारण ब्लास्ट हुआ। ऐसे में सामने के घरों और एक नशा मुक्ति केंद्र में भी आग फैल गई थी, 4 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया था। घटना में 11 लोगों की मृत्यु हुई, तलाशी अभियान अब भी जारी है, 1-2 लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है वही 4 लोग घायल हैं, जिन्हें राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग लगने से 11 लोगों की मृत्यु हो गई और 4 घायल हो गए। मृतकों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है और 4 घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया है, मृतक व्यक्तियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
अग्निशमन विभाग

इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेला के अलीपुर अग्निकांड में 11 लोगों की मौत पर गहरी संवेदना जताई है शुक्रवार की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अलीपुर का दौरा किया यहां मृतकों के परिजनों से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद घायलों से मिलने के लिए अस्पताल गए।

अरविंद केजरीवाल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT