दिल्‍ली की कोरोना स्थिति पर केजरीवाल की PC- एक हफ्ते के लिए बढ़ाया लॉकडाउन Social Media
दिल्ली

दिल्‍ली की कोरोना स्थिति पर केजरीवाल की PC- एक हफ्ते के लिए बढ़ाया लॉकडाउन

दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी में कोरोना की मौजूदा स्थिति के बारे में बताते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया है...

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देश में महामारी के भयंकर रूप की वजह से ऑक्सिजन की भारी कमी की किल्‍लतें मचने लगी। इस बीच राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

दिल्ली में 3 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाया :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले ये बताया- दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है, जिस तरह दिल्ली के अंदर तेज़ी से Corona Cases बढ़ रहे हैं तो लाॅकडाउन लगाना जरूरी हो गया था। दिल्ली में अभी भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए लाॅकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक एक हफ्ते (3 मई) के लिए बढ़ाया जा रहा है।

  • लाॅकडाउन के दौरान हमने देखा कि पाॅजिटिविटी रेट लगभग 36-37% तक पहुंच गया।

  • हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी।

  • पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30% के नीचे आई है।

ऑक्सीजन को लेकर बोले CM केजरीवाल :

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन संकट को लेकर कहा- दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है और कल केंद्र सरकार ने 10 टन और आवंटित किया है, अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है, लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची।

  • हमारे मंत्री, अधिकारी रात भर Supplier से बात कर अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं।

  • इस वक़्त ऑक्सीजन बहुत कीमती है तो इसका मैनेजमेंट करना बहुत जरूरी हैं। इसलिए हमने एक portal बनाया है। जिसमें हर 2-2 घंटे में Manufacturer से लेकर अस्पताल तक को अपनी ऑक्सीजन की पोजीशन बतानी पड़ेगी।

  • ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए हमने एक पोर्टल बनाया है। उत्पादक से लेकर अस्पताल तक सब को हर दो घंटे में अपनी ऑक्सीजन की स्थिति बतानी होगी। केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही हैं।

बता दें कि, इससे पहले केजरीवाल सरकार ने दिल्‍ली में कोरोना के बेकाबू हालात देखते हुए 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया था, जोकि सोमवार यानी 26 अप्रैल की सुबह पांच बजे तक तय था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT