K. Kavita Remand Extended by 3 Days : नई दिल्ली। BRS की नेता के. कविता की शनिवार को ED की रिमांड पूरी होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट से बीआरएस नेता कविता को 26 मार्च तक की ED रिमांड पर भेज दिया गया है। सुनवाई दिल्ली शराब नीति मामले में की गई है।
जानकारी के अनुसार, सुनवाई के दौरान कोर्ट ED अधिकारियों ने के. कविता की पांच दिन की रिमांड देने की गुहार लगाईं थी। उन्होंने कोर्ट को बताया कि, के. कविता के फ़ोन को चेक किया गया जिसमें पाया कि, मोबाईल फोन से बहुत सारा डाटा डिलीट किया गया है जिसकी जांच की जा रही है इसलिए पूछताछ के लिए कम से कम 5 दिनों की रिमांड बढ़ाई जाये।
गौरतलब है कि, BRS की नेता के. कविता को बीते 15 मार्च को गिरफ्तार किया था । जिसके बाद कविता की पेशी हुई जहां से कविता को सात दिन की ED रिमांड पर भेज दिया गया था। BRS नेता के. कविता पर आरोप है कि, उन्होंने दिल्ली की शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मिलकर लाभ अर्जित किया है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।