400 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी Raj Express
दिल्ली

दिल्ली के उपराज्यपाल और CM अरविंद केजरीवाल ने 400 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 400 इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े को हरी झंडी दिखाई।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्‍लीवासियों को 400 नई इलेक्ट्रिक बसे समर्पित

  • दिल्ली के उपराज्यपाल और CM ने इलेक्ट्रिक बसों के हरी झंडी दिखाई

  • अब दिल्ली में कुल 800 इलेक्ट्रिक बसे

दिल्ली, भारत। दिल्‍ली की सरकार इलेक्ट्रिक बसों में इजाफा कर रही है और दिल्लीवासियों को फिर इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा दिया है। इसी कड़ी में अब आज मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 400 इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े को हरी झंडी दिखाई।

दरअसल, आज नई इलेक्ट्रिक बसों को IP Depot में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के LG और CM ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। मुख्‍यमंत्री अर‍विंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में परिवहन क्रांति चल रही है। आज 400 नई इलेक्ट्रिक बसे दिल्ली को समर्पित की गई। 400 नई इलेक्ट्रिक बसों के आने के बाद अब पूरे देश में सबसे ज्यादा E-Buses दिल्ली में है। केजरीवाल सरकार की EV क्रांति-

  • 400 नई इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर

  • महिलाओं के लिए सभी बसों में सभी दिन मुफ्त यात्रा

  • 12 मीटर लो-फ्लोट AC बसें

  • CCTV कैमरे

  • ज़ीरो स्मोक, 100% इलेक्ट्रिक बसें

  • पैनिक बटन

  • GPS और लाइव ट्रैकिंग

  • दिव्यांगजनों के लिए बस नीलिंग टैंप

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर बताया- मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अथक प्रयासों से दिल्ली के बसों के बेड़े में 400 नई E-Buses और जोड़ी गई। इससे पहले भी 400 E-Buses शामिल की गई थी अब दिल्ली में कुल 800 Electric Buses हो गई हैं जो भारत में सबसे ज्यादा हैं।

तो वहीं, CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया- माननीय उपराज्यपाल महोदय के साथ मिलकर आज 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की जनता को सौंपा। ये बसें सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र सरकार की तरफ़ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है और दिल्ली सरकार 3674 करोड़ रुपए खर्च करेगी। दिल्ली की सड़कों पर अब कुल 800 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं जो पूरे देश में सबसे ज़्यादा हैं। हमारा लक्ष्य 2025 के आख़िर तक दिल्ली की सड़कों पर कुल 8 हज़ार इलेक्ट्रिक बसें उतारने का है। उस वक्त दिल्ली में 10 हज़ार से ज़्यादा बसें होंगी जिसमें 80% बसें इलेक्ट्रिक होंगी। बहुत जल्द पूरे विश्व में दिल्ली को अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी जाना जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT