Lawyers Protest Social Media
दिल्ली

दिल्‍ली में वकीलों का धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी, अदालत का कामकाज ठप

दिल्ली में पुलिस के बाद अब वकीलों ने भी आज कोर्ट के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू किया है, जिससे अदालतों का कामकाज पूरी तरह ठप है और वकील न्याय की मांग करते हुए 'वी वॉट जस्टिस' नारेबाजी कर रहे हैं।

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के हिंसक झड़प मामले पर आज पांचवें दिन भी प्रदर्शन की राह तूल पकड़े हुये है, पुलिसकर्मियों के धरना-प्रदर्शन के बाद आज अर्थात 6 नवंबर को दिल्ली की 3 बड़ी अदालतों के बाहर वकीलों का जबरदस्त धरना-प्रदर्शन (Lawyers Protest) शुरू हो गया है।

कामकाज पूरी तरह ठप :

इन तीनों अदालतों में 'पटियाला हाउस कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, साकेत कोर्ट' में वकीलों के प्रदर्शन के कारण कामकाज पूरी तरह ठप हो चुका है। यहां तक की वकीलों ने पटियाला हाउस कोर्ट का दरवाजा तक बंद कर रखा है। इसके अलावा साकेत और रोहिणी कोर्ट के बाहर भी वकील प्रदर्शन जारी है। इन 3 कोर्ट के अलावा कड़कड़डूमा कोर्ट में भी हड़ताल जारी है।

आम लोगों को खासी परेशानी :

अपने किसी न किसी केस को लेकर कोर्ट परिसर में आए आम लोगों को वकीलों के प्रदर्शन से खासी परेशानी का सामना करते हुए, मायूस होकर वापस जाने को मजबूर हाेे रहे हैै, क्‍योंकि वकील किसी को भी अंदर नहीं जाने दे रहे।

रोहिणी कोर्ट के बाहर प्रदर्शनकारी वकील न्याय की मांग करते हुए 'वी वॉट जस्टिस' नारेबाजी कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे वकीलों का कहना है कि, ''मीडिया को बरगलाया गया एवं वकीलों को पीटने का वीडियो नहीं दिखाया गया।''

वकील ने की आत्‍महत्‍या की कोशिश :

अपनी मांगों को लेकर अड़े वकीलों के धरना-प्रदर्शन ने इतना जबरदस्त आक्रामक रूप ले लिया कि, वकील अपनी जान देने की कोशिश करने लगे, जी हां! रोहिणी कोर्ट के एक आशीष चौधरी ने खुदकुशी करने की कोशिश की, वकील आशीष की मानें, तो उसने अपने आत्मसम्मान के लिए आत्मदाह की कोशिश की। आशीष का कहना है कि, पुलिस दिल्ली के वकीलों की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।

क्या है वकीलों की मांग ?

वकीलों की यह मांग है कि, जिन पुलिसकर्मियों ने तीस हजारी कोर्ट के बाहर फायरिंग की और वकीलों को पीटा उन्हें सस्पेंड कर दिया जाए, इसके अलावा वकीलों की सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं।

बताते चलें कि, कल 5 अक्‍टूबर को पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन किया था, जो करीब 10 घंटे बाद खत्‍म हुआ। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

इंसाफ हेतु दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर जवानों का प्रदर्शन

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT