दिल्ली, भारत। देश की राजधानी दिल्ली में महामारी कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है और स्थिति भी ठीक ठाक है। ऐसे में दिल्ली सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती, क्योंकि पहले कई बार सुना व देखा गया है कि, शराब की दुकानों पर काफी भीड़ जमा रही। इस कारण अब दिल्ली सरकार ने शराब होम डिलिवरी की मंजूरी दी है, जिसके चलते राजधानी में रहने वाले लोग अब घर पर ही शराब मंगा सकेंगे।
आबकारी नियमों में बदलाव :
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आबकारी नियमों में बदलाव करते हुए कुछ शर्तों के साथ शराब होम डिलिवरी की मंजूरी देने का निर्णय लिया, लेकिन इस दौरान शराब की सिर्फ वो ही दुकानें होम डिलिवरी कर पाएंगी, जिनके पास L-13 लाइसेंस होगा। इस दौरान दिल्ली में भारतीय शराब और विदेशी शराब की होम डिलीवरी होगी और शराब का ऑर्डर मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए होगा। इसके अलावा शराब की होम डिलिवरी करने वालों के लिए यह शर्त भी है-
शराब का ऑर्डर मिलने के बाद शराब की डिलिवरी केवल घर पर ही होगी, न की किसी हॉस्टल, ऑफिस या अन्य संस्थान में।
L-13 लाइसेंस वाले ही भारतीय शराब और विदेशी शराब की होम डिलिवरी कर सकेंगे। इसके लिए मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल पर ऑर्डर लिया जा सकता है।
होटल्स से जुड़े रेस्तरां, क्लब और बार खुली जगहों पर शराब सर्व कर सकेंगे।
गौरतलब है कि, अप्रैल में जब दिल्ली में लॉकडाउन लगा था, तब शराब निर्माता कंपनियों ने दिल्ली सरकार से शराब की होम डिलीवरी शुरू करने की मांग की थी। अनुमान है कि, सरकार का ये फैसला उसी मांग के चलते आया है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के कम होते हुए केस को देखते हुए धीरे-धीरे अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 31 मई से लॉकडाउन में थोड़ी रियायत दी गई है, मगर शराब की दुकानें अभी बंद ही रहेंगी। शराब की दुकानों के बंद होने से राजस्व को हो रहे नुकसान को पूरा करने के लिए सरकार ने होम डिलीवरी की इजाजत दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।