मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED का 7वां समन Raj Express
दिल्ली

Delhi Excise Policy Case : ED का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 7वां समन जारी, 26 फरवरी को होंगे पेश

Delhi Excise Policy Case : ईडी का समन दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए जारी किया गया है।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • सीएम केजरीवाल 26 फ़रवरी को ED दफ्तर में होगे पेश।

  • ED ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ किया था रूख।

  • कोर्ट से सीएम केजरीवाल को 16 मार्च तक मिली राहत।

  • दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में सीएम ने 6 समन किये नजरअंदाज।

Delhi Excise Policy Case : दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरूवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को सातवां समन जारी किया है। इसके तहत मुख्यमंत्री केजरीवाल को सोमवार यानी 26 फरवरी को दिल्ली के ED दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है। यह समन दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में पूछताछ के लिए जारी किया गया है। इससे पहले ED ने सीएम केजरीवाल को 6 समन जारी किये लेकिन सीएम एक बार भी ED के सामने पेश है हुए।

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ED के 6 समन को नजरअंदाज करने पर ED के अधिकारियों ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ रूख किया था। जिसके बाद कोर्ट से उन्हें 16 मार्च तक के लिए राहत मिल गई थी। कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश होते हुए उन्होंने सदन में विश्वास प्रस्ताव पर बहस का हवाला दिया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ED द्वारा कोर्ट जाने पर कहा था कि, ईडी कोर्ट गई है तो कोर्ट के फैसले का इन्तजार करना चाहिए बार-बार समन नहीं भेजना चाहिए। वहीँ आम आदमी पार्टी द्वारा इस पर कहा गया कि, कोर्ट जो भी फैसला सुनाएगा हम उनके अनुसार ही आगे कदम बढ़ाएंगे। यह खबर भी पढ़ें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT