दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल RE
दिल्ली

ED के समन पर CM अरविंद केजरीवाल का जवाब- समन राजनीति से प्रेरित, ED को इसे वापस लेना चाहिए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति मामले में कहा, ED का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध है। ED को इस समन को वापस लेना चाहिए।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • CM अरविंद केजरीवाल ने ED द्वारा भेजे गए समन पर दिया जवाब

  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले- पिछले समन की तरह यह समन भी अवैध

  • समन राजनीति से प्रेरित है, मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जीया: CM केजरीवाल

दिल्ली, भारत। शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा भेजे गए समन पर आज गुरूवार को उन्‍होंने जवाब दिया है, उन्‍होंने पिछले समन की तरह इसे भी अवैध बताते हुए समन को राजनीति से प्रेरित बताया है।

मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जीया :

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ED का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध है। ED को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जीया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।"

पूछताछ के लिए CM केजरीवाल को 21 दिसंबर को पेश होने को कहा :

बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए समन भेजा और दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है। तो वहीं, इससे पहले 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए ईडी ने नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने नोटिस को गैरकानूनी बताकर इसे वापिस लेने की मांग की थी और इसी दिन CM अरविदं केजरीवाल मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर रोड शो में शामिल हुए थे। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT