दिल्ली-एनसीआर में GRAP चरण-III तत्काल प्रभाव से रद्द RE
दिल्ली

Delhi Air Quality: दिल्ली-एनसीआर में GRAP चरण-III तत्काल प्रभाव से रद्द

Delhi News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप-समिति ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के चरण-III को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद यह फैसला लिया गया है।

  • दिल्ली-एनसीआर में GRAP चरण-III तत्काल प्रभाव से रद्द।

दिल्ली, भारत। दिल्ली के AQI में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है और दोपहर 2.00 बजे यह 316 दर्ज किया गया। जिसको देखते हुए दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद बड़ा फैसला लिया है। बता दें, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप-समिति ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के चरण-III को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।

बता दें कि, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) उप-समिति ने गुरुवार को पूरे दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के चरण -3 को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। इसी के साथ गैर-जरूरी निर्माण, बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल चार पहिया वाहनों के संचालन पर से प्रतिबंध हटा गया है।

जीआरएपी चरण 3 में आवश्यक सरकारी परियोजनाओं, खनन और पत्थर कुचलने को छोड़कर निर्माण और विध्वंस कार्य पर पूर्ण रोक और दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध शामिल था।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के AQI में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है और दोपहर 2.00 बजे यह 316 दर्ज किया गया, जो ग्रैप स्टेज III कार्यों (दिल्ली AQI 401-450) और सभी चरणों के तहत निवारक/शमन/प्रतिबंधात्मक कार्यों को लागू करने की सीमा से लगभग 85 AQI अंक नीचे है। वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 368 था, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

बताते चलें कि, बीते दिन रविवार को हवा की गुणवत्ता में अचानक गिरावट के बाद दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी चरण-3 के तहत प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए। सर्दियों के मौसम में यह तीसरी बार था जब इस क्षेत्र में प्रतिबंध लागू किए गए थे। स्टेज 3 उपाय पहली बार CAQM द्वारा 3 नवंबर को लागू किए गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT