Earthquake in Delhi  Social Media
दिल्ली

भूकंप का कहर लगातार जारी, दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Earthquake in Delhi : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • देश-प्रदेश में भूकंप का कहर लगातार जारी

  • दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके

  • भूकंप के कारण लोग डर गए है

Earthquake in Delhi : देश-प्रदेश में भूकंप का कहर लगातार जारी है। इस बीच खबर मिली है कि दिल्ली-एनसीआर में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए, भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकले।

रिक्टर पैमान पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई

बताया जा रहा है कि, झटका इतना जोरदार था कि लोगों को अपने घरों से तत्काल बाहर निकलना पड़ा। भूकंप के तेज झटकों के कारण लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों का कहना है कि उन्होंने काफी देर तक झटके महसूस किए। रिक्टर पैमान पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

बीते दिनों ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महसूस किए थे भूकंप के झटके

बताते चलें कि, बीते दिनों ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के कारण दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी धरती हिली ठु। साथ ही हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप आया था, इस बारे में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 दर्ज हुई थी भूकंप के झटके महसूस किए गए उस वक्त शाम के 4 बजकर 08 मिनिट का समय था। इस दौरान जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोगों में डर का माहौल बन गया था।

क्या होता है भूकंप:

भूकंप के बारे में आए दिन ही खबरें लगातार सामने आ रही हैं, किसी न किसी राज्य में भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। ऐसे में बार-बार भूकंप के चलते मन में सवाल आता ही होगा कि, आखिर क्‍यों बार-बार भूकंप के झटके लग रहे हैं। दरअसल, धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी होती है। इनर कोर, आउटर कोर, मैन्टल और क्रस्ट।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT