मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ी  RE
दिल्ली

Manish Sisodia's Custody Parole : कोर्ट से मनीष सिसोदिया को राहत- सप्ताह में एक बार पत्नी से मिलने की इजाजत दी

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बड़ी रहा देते हुए उन्हें अपनी बीमार पत्नी से सप्ताह में एक बार मिलने जाने की इजाजत दी।

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने सप्ताह में एक बार अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दी

  • मुलाकात के दौरान डॉक्टर भी उनसे मिलेंगे

  • मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत पर सुनवाई 12 फरवरी को

Manish Sisodia's Custody Parole : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आज सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की एक अपील को स्वीकार कर बड़ी राहत दी है। दरअसल, अब वह अपनी बीमार पत्नी से सप्ताह में एक बार मिल सकेंगे। इस बारे में कोर्ट से उन्हें मंजूरी मिल चुकी है।

मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत पर सुनवाई 12 फरवरी को :

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कहा है कि, हुए कस्टडी पैरोल में मनीष सिसोदिया सप्ताह में एक बार अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दी है। मुलाकात के दौरान डॉक्टर भी उनसे मिलेंगे। यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी। इसके अलावा कोर्ट ने उनकी नियमित जमानत पर सुनवाई 12 फरवरी को दोपहर 2 बजे तय की है। इससे पहले कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 22 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी थी।

बता दें, कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। तो वहीं, उनकी पत्नी लंबे समय से बीमार चल रही है। वह कई बार कोर्ट से गुहार लगा चुके हैं कि, उन्हें पत्नी से मिलने की अनुमति दी जाए। हालांकि कोर्ट ने उन्हें कई बार पत्नी से मिलने की अनुमति दे चुके हैं। अब वह हर हफ्ते ही पत्नी से मिल सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT