आज दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक RE
दिल्ली

आज दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, भूपेश बघेल समेत कई नेता होंगे शामिल

आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है। इस बैठक के बाद लोक सभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • आज दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक।

  • भूपेश बघेल, दीपक बैज समेत कई नेता बैठक में होंगे शामिल।

दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित होनी है, जिसमें कांग्रेस से संभावित नामों पर स्क्रीनिंग कमेटी में चर्चा हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि, बैठक के बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। वहीं, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दीपक बैज समेत कई नेता शामिल होंगे।

बता दें कि, कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल आज पार्टी हाईकमान और छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी, प्रदेश प्रभारी के साथ संभावित लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगी। इस बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दीपक बैज दिल्ली रवाना हो गए हैं।

भूपेश बघेल ने कही यह बात:

दिल्ली के लिए रवाना होने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि, "आज स्क्रीनिंग समिति की बैठक है और मैं समझता हूं कि ये स्क्रीनिंग समिति की आखिरी बैठक होगी। इसके बाद CEC में सारे नाम चले जाएंगे और बहुत जल्द उम्मीद है कि CEC में फैसला हो जाएगा।"

दीपक बैज ने कही यह बात:

वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। इससे पहले मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि, "दिल्ली में स्क्रेनिंग कमेटी की बैठक है। इस बैठक में 11 लोकसभा से प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही लोकसभा चुनाव के आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।"

नामों की घोषणा को लेकर बैज ने कहा कि, "इंतजार हमें भी है, जल्द से जल्द बैठक हो जाएगी। बैठक के बाद लगभग नाम हमारे तैयार हो जाएंगे और लिस्ट आ जाएगी। वहीं, संयुक्त मोर्चा की बैठक को लेकर दीपक बैज ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी अपना काम कर रही है, हम लोग अपना काम कर रहे हैं।"

जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले 27 जनवरी को छत्तीसगढ़ के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक राजधानी में आयोजित की गई थी, जिसमें कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में 11 सीटों में छह सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं। रायपुर सहित अन्य पांच सीटों पर दो से तीन नामों का पैनल रखा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT