हाइलाइट्स
कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी ने विवादित टिप्पणी पर मांगा स्पष्टीकरण।
PM Modi Controversial Statement : दिल्ली। पीएम मोदी की एक विशेष समुदाय को लेकर की गई विवादित टिप्पणी (PM Modi Controversial Statement) की शिकायत सोमवार को कांग्रेस के प्रतिनिशिमण्डल ने चुनाव आयोग में की है। साथ ही इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि, पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से धारा 123 का उल्लंघन किया है...। ऐसा करने वाले व्यक्ति की स्थिति चाहे जो भी हो, किसी भी अन्य मामले की तरह उचित कार्रवाई की जाएगी और शीघ्र ही की जानी चाहिए।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की चुनाव आयोग से मुलाकात पर पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि, 17 शिकायतों में से, मैंने केवल 5-6 पर विस्तार से चर्चा की है। सबसे महत्वपूर्ण पहला है जो बेहद आपत्तिजनक है इस सरकार के किसी भी मुख्य कार्यकारी की टिप्पणियाँ। दुर्भाग्य से, हमने जो बयान उद्धृत किया है वह गंभीर, हास्यास्पद रूप से आपत्तिजनक है।
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे मीडिया में बयान देते हुए बताया कि, हम उनसे (पीएम मोदी से) हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि वे इस बयान को वापस लें और इस बयान पर अपना स्पष्टीकरण दें। चुनाव आयोग से यह बताने के लिए कहा कि यह कानून में स्थिति है, हम उनके सम्मान में वही करेंगे, जो हम दूसरों के साथ करते हैं। उन्होंने एक समुदाय का नाम लिया, धर्म के बारे में खुलकर बात की, उन्होंने सांप्रदायिक और समुदाय के बारे में खुलकर बात की।
विपक्ष के नेताओं ने उठाए पीएम पर सवाल
दरअसल, राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणी पूरे देश में बवाल हो गया है। विपक्ष के तमाम नेताओं ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने और अल्पसंख्यक वर्ग को डराने का आरोप लगाया। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी सवाल उठाए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।