भारत मंडपम के पास पानी जमा  Raj Express
दिल्ली

भारत मंडपम के पास पानी जमा, कांग्रेस की सरकार पर चुटकी- जरा सी बारिश में ही 'विकास' तैरता हुआ दिखाई दिया

दिल्‍ली में जी20 के आयोजन स्थल 'भारत मंडपम' के आस-पास में बारिश का थोड़ा बहुत पानी भरे जाने का वीडियो शेयर कर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर हमला बोला...

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में हुई बारिश से कई जगहों पर जलजलाव हाे गया है। इस दौरान जी20 के आयोजन स्थल 'भारत मंडपम' के आस-पास भी बारिश का थोड़ा बहुत पानी भर गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस बीच कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत मंडपम के आस-पास भरे पानी के वीडियो को शेयर कर मोदी सरकार पर हमला बोला गया है।

रणदीप सुरजेवाला ने साधा निशाना :

इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पानी से भरे भारत मंडपम के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "लगभग 3000 करोड़ रुपये की लागत से बने "भारत मंडपम" में आज जरा सी बारिश में ही “विकास” तैरता हुआ दिखाई दिया! भगवान से प्रार्थना है कि आज दिन में यहां ज्यादा बारिश ना हो, जी20 सम्मेलन सही सलामत पूरा हो जाए। मोदी सरकार ने गरीबों को तो 'पर्दे' से ढक दिया, मगर कितनी भी "शो-शो बाज़ी" करके..अपनी करतूतों को नहीं ढक सकती ! वैसे भी मोदी सरकार में कुछ भी इवेंट और उद्घाटन के बाद नहीं टिकता।''

तो वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर भारत मंडपम में पानी के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "खोखले विकास की पोल खुल गई। G20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया. 2,700 करोड़ रुपए लगा दिए गए। एक बारिश में पानी फिर गया।"

करोड़ों रुपये की लागत से G20 के सदस्यों की मेहमाननवाजी के लिए बनाए गए 'भारत मंडपम' की तस्वीरें. विकास तैर रहा है...
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास

बता दें कि, दिल्‍ली में बारिश के कारण भारत मंडपन के आस-पास में पानी जमा हो गया था। हालांकि, पानी जमा होने के बाद वहां का पानी निकाला गया और तुरंत साफ किया गया। ऐसे में पानी भरी जगह के दृश्य को साझा करते इसका वीडियो वायरल किया जा रहा है, इस दौरान वीडियो में आयोजन स्थल पर पानी जमा हुए जगह पर कुछ लोग पानी निकालने का काम करते हुए नजर आ रहे है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT