Kanhaiya Kumar  RE
दिल्ली

JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष Kanhaiya Kumar ने उत्तर-पूर्व दिल्ली सीट से भरा नामांकन

Author : Akash Dewani

हाइलाइट्स :

  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष Kanhaiya Kumar ने उत्तर-पूर्व दिल्ली सीट से भरा नामांकन

  • दिल्ली की आप सरकार के मंत्री गोपाल राइ भी थे मौजूद

  • नामांकन भरने से पहले किया रोडशो

Kanhaiya Kumar filed Nomination : कांग्रेस के छात्र विंग NSUI के एआईसीसी प्रभारी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने आज दिल्ली की उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। कन्हैया ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय की उपस्थिति में नंद नगरी में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। उनका मुकाबला इसी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के दो बार के सांसद और भोजपुरी गायक से नेता बने मनोज तिवारी से है। कुमार ने 2019 का आम चुनाव बिहार की बेगुसराय सीट से सीपीआई उम्मीदवार के रूप में लड़ा जहा वह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से हार गए थे। दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर छठवें चरण यानी 25 मई को मतदान होना है।

नामांकन दाखिल करने से पहले कन्हैया ने अपने ट्विटर एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा था कि "अन्याय के ख़िलाफ़ न्याय की जंग में उत्तर पूर्वी दिल्ली से I.N.D.I.A समूह से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कल अपना नामांकन करूंगा। आप सभी संविधान प्रेमियों से आग्रह है कि अपनी मौजूदगी से अपना समर्थन दिखाने के लिए सुबह 10 बजे उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा कार्यालय (बाबरपुर 100 फूटा रोड) पहुंचे।रैली में शामिल होने वाले सभी साथियों से अपील है कि रैली के दौरान पर्यावरण का ख़्याल रखते हुए किसी तरह की आतिशबाजी ना करें और क़ानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति ना उत्पन्न होने दें।"

वही दूसरी तरफ कांग्रेस नेता उदित राज और जय प्रकाश अग्रवाल भी क्रमशः उत्तर पश्चिमी दिल्ली और चांदनी चौक सीटों के लिए नामांकन दाखिल कर चुके है। कांग्रेस पार्टी दिल्ली में आम आदमी पार्टीके साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही है। इस सीट-बंटवारे व्यवस्था के हिस्से के रूप में, कांग्रेस तीन निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतार रही है, जबकि AAP ने राष्ट्रीय राजधानी में चार सीटों के लिए अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT